रक्षाबंधन कब मनायें 30 या 31 को जाने इस खास खबर में
पोखरीःभाई बहिनों का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के लिए बाजार अभी से सज गये है। बाजार में कई प्रकार की रंगबिरंगी राखियों के अलावा सोने चॉदी की भी राखियां आ गई है। राखी के पवित्र बंधन को बंधाने के लिए पूरी तैयारियां चल रही है। लेकिन रक्षाबंधन की दो तिथि आने के कारण हिन्दु धर्म के अनुनियायी दुविधा में पड़ गये है। वही प्रसिद्ध कार्मकॉडी पण्डित व कथा वाचक आचार्य डॉ.राजदीप के अनुसार 30 अगस्त को रक्षा सूत्र नहीं बॉधा जा सकता है। आर्चाय राजदीप डिमरी के अनुसार पूर्णमासी का दिन 30 अगस्त को सुबह 10ः59 मिनट से 31 अगस्त 9ः02 मिनट तक रहेगा। लेकिन 30 अगस्त को भद्रा होने के कारण रक्षाबंधन नहीं मनाया जा सकता है क्योंकि भद्रा में रक्षासूत्र बंधना बर्जित है। इसलिए 31 अगस्त को सुर्योदय के समय से ही रक्षाबंधन मनाना उचित होगा। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की भ्रांतियां लोगों के मन में नहीं रहनी चाहिए। आपको बता दें कि सोशल मीडिया के माध्यम से कई प्रकार की भ्रांतियां फैलाई जा रही है। जिससे आम जन के मन में शंका पैदा हो रही है कि रक्षा बंधन 30 अगस्त को मनायें या 31 अगस्त को ?