उत्तराखंड में कांवड़ियों की नो एंट्री, धामी सरकार ने कांवड़ यात्रा की स्थगित


कोरोना महामारी की तीसरी लहर से पहले उत्तराखंड में होने जा रही कावड़ यात्रा स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि कोविड की 3 लहर को देखते हुए यह फैसला लिया गया। बताते चलें साल 2020 में भी कोरोना महामारी को देखते हुए कावड़ यात्रा स्थगित की थी उसी तर्ज पर अब साल 2021 में भी निर्णय लिया गया है। दरअसल 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होनी थी। जिसको लेकर अभी तक काले बादल छाए थे। लेकिन अब सीएम द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कावड़ यात्रा पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया।
