March 28, 2024

लापरवाही: कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित होने के बावजूद नीलकंठ पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

ऋषिकेश:
एक और जहां उत्तराखंड सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के चलते कांवड़ यात्रा को रद्द कर दिया गया है। वही कांवड़ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के हौसले काफी बुलंद है। पुलिस प्रशासन द्वारा रोक लगाने के बावजूद भी भारी मात्रा में श्रद्धालु तीर्थ नगरी ऋषिकेश, राम झूला, लक्ष्मण झूला पहुंच रहे हैं ।बता दें कि भगवान भोलेनाथ नीलकंठ महादेव के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं ।अपनी घरेलू वेशभूषा में लोग ऋषिकेश नीलकंठ महादेव के दर्शन करने के लिए मंदिर जा रहे हैं और पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहे हैं।

पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होने के बावजूद भी श्रद्धालु नीलकंठ महादेव के दर्शन करने से मान नहीं रहे हैं और भारी मात्रा में नीलकंठ महादेव के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं। वही एसपी देहात स्वतंत्र कुमार का कहना है कि पुलिस द्वारा बॉर्डर पर ही श्रद्धालुओं को रोका जा रहा है और कावड़ यात्रा पूरी तरह से रद्द कर दी गई है। बावजूद इसके श्रद्धालुओं के हौसले बुलंद हैं और महादेव के दर्शन करने के लिए भारी मात्रा में लोग नीलकंठ महादेव मंदिर के लिए जा रहे हैं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!