July 20, 2025

रामभरोसे कमला देवी, छतिग्रस्त मकान की सुध लेने वाला नहीं कोई?

 

गैरसैण,खाल -केन्द्र व राज्य सरकारो के द्वारा गरीबों के कल्याण की अनेक योजनाये चलाई जा रही है। लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण जरूरतमंद गरीबों को सरकार की कल्याणकारी योजनायें नहीं पंहुच पा रही है। ऐसा ही एक मामला ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण व्लॉक के खाल कुमखोड़ी गांव का है जहां अंत्योदय श्रेणी की महिला कमला देवी व उसके परिवार को बंचित रखा गया है।

 

हॉलाकि कमला देवी का राशन कार्ड बना है लेकिन बीते सालों में पीएम आवास योजना का लाभ न मिलने के कारण उनका मकान बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है। जो कभी भी ध्वस्त हो चुका है। हॉलाकि इस बार के पीएम आवास सर्वे में कमला देवी को नाम दिया गया है। लेकिन जब तक पीएम आवास बनता है इनकी मुस्किले कम नहीं हो रही है।


कमला देवी के दयनीय हालत को देख जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान लिया गया जिसके बाद डीएम चमोली के आदेशो पर पटवारी द्वारा इन्हें पंचायत भवन में रखा गया है। लेकिन पंचायत भवन इनके आवास से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर होने के कारण बुर्जूग कमला देवी को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कमला देवी व उनके बेटे का कहना है कि शासन ने हमें पंचायत भवन में स्थानांतरित तो कर दिया है लेकिन न तो यहां रहने के लिए विस्तर है न खाने के लिए राशन व बिजली व पानी।
वही ग्रामीण वक्तावर सिंह का कहना है कि शासन द्वारा कमला देवी को पंचायत भवन में स्थानंतरित किया गया है लेकिन यहां कोई व्यवस्था नहीं की गई है ऐसे तो ग्रामीण खुद भी इनकी व्यवस्था कर सकते थे।
इस मामले में डीएम चमोली संदीप तिवारी का कहना है कि प्रशासन द्वारा मौके पर जाकर पीड़ित परिवार को पंचायत भवन में रखा गया है। इस परिवार को सभी सरकारी योजनाओं से आछादित किया जायेगा।
गौरतलब है कि,कमला देवी के पति जोत सिंह साल 2019 में र्स्वगवासी हो गये थे,जो मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे। ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण 20 साल बाद भी इस गरीब व जरूरत मंद परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया। पति की मौत के बाद कमला देवी के परिवार की हालत और भी बदतर हो गई जिससे वह आज तक अपने मकान की हॉलात को नहीं सुधार पाये। कमला देवी ने शासन व प्रशासन से मदद की गुहार तो लगाई है लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि कब शासन व प्रसाशन विधवा कमला देवी की दयनीय हॉलत का संज्ञान ले पाती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!