जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया सम्मानित
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन ने पोखरी में सेवानिवृत्त हुए अध्यापकों को किया गया सम्मानित
पोखरी में राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन पोखरी ने सेवानिवृत्त अध्यापकों को सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हे सम्मानित किया गया।जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन के ब्लाक अध्यक्ष कल्याण सिंह नेगी एवं संगठन मंत्री प्रकाश कण्डारी की अध्यक्षता में संगठन के विभिन्न पदाधिकरियो व अध्यापकों की उपस्थित मे कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिसमें सेवानिवृत्त अध्यापक दीपा डिमरी,वृन्दावन आर्य,रघुवीर सिंह नेगी,मदन सिंह बर्त्वाल, सुरेन्द्र लाल आर्य,विश्वम्बर सिंह कठैत,दौदल सिंह भंडारी व सुरेन्द्र सिंह सजवाण की सेवाओ को याद कर संगठन ने उन्हे शाॅल व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मान किया।
ब्लाक अध्यक्ष कल्याण सिंह और महामंत्री प्रकाश कंडारी ने कहा जूनियर शिक्षक संगठन पोखरी दस वर्षो से सेवानिवृत्त अध्यापकों सम्मानित कर रहें हैं यह सराहनीय पहल है कार्यक्रम के दौरान शैक्षिक उन्नयन पर विस्तार से चर्चा हुई उन्होंने कहा हम शिक्षकों की भूमिका समाज में अहम होते हैं, हम जबसे इस सेवा में आते हैं, तो बच्चों को शिक्षा देकर उनको आगे बढ़ाते हैं और समाज को हम सबसे बहुत उम्मीद होती है
इस अवसर पर अध्यापक विनोद सजवाण, चन्द्र प्रकाश नौटियाल, राकेश भट्ट, सुमनलता सती,जयन्ती असवाल, सविता परमार .जय प्रकाश किमोठी , सहित तमाम अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे
