108 एंबुलेंस के अंदर कर्मचारियों ने कराया महिला का सफल प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित



जोशीमठ । 108 एंबुलेंस को यूंही पहाड़ की लाइफ लाइन नहीं कहा जाता है आज एक बार फिर से 108 एंबुलेंस कर्मचारियों ने ऐसा कार्य किया है जिसकी पूरी विकासखंड जोशीमठ में तारीफ की जा रही है।

जोशीमठ के मारवाड़ी में 108 एंबुलेंस ने एक महिला का सफल प्रसव कराकर जच्चा-बच्चा दोनों की जान बचाई ,जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं ,108 के ईएमटी जयदीप और चालक भुवन ने बताया कि गुरुवार की देर रात्रि लगभग 1 बजे गोविंदघाट क्षेत्र से एक फोन आया कि एक महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही है जिसके बाद एंबुलेंस मौके के लिए रवाना हुई बताया कि गोविंदघाट से महिला को उसके पति और आशा कार्यकत्री के साथ जोशीमठ की ओर लाया गया ,लेकिन रास्ते में महिला की तबियत बिगड़ गई और महिला प्रसव पीड़ा से तेज तेज से कराहने लगी जिसके बाद 108 कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए जोशीमठ नगर से लगभग 6 किलोमीटर पहले मारवाड़ी नामक स्थान में एंबुलेंस के अंदर ही महिला का सफल प्रसव कराया, चालक भुवन ने बताया कि मधु उम्र 24 वर्ष पत्नी तेजपाल सिंह निवासी ऋषिकेश के रहने वाली है जिस ने एक बच्ची को जन्म दिया है।,बताया कि तेजपाल सिंह एनएच में मजदूरी का काम करता है ।
फिलहाल जच्चा बच्चा दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

