गुणम गांव वासी घायल सरिता देवी का हालचाल जानने पंहुचे बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट जौलीग्रांट अस्पताल, पीड़ित परिवार को दिया हर संभव मदद का आश्वासन



बीते 25 जुलाई को पोखरी विकासखंड के गुड़म गांव निवासी सरिता देवी की चट्टान से गिरने से हुई दुर्घटना का संज्ञान बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने लिया है।विधायक महेंद्र भट्ट हिमालय अस्पताल जौलीग्रांट ग्रांट में भर्ती सरिता देवी का हालचाल जानने पहुंचे और उन्होंने शासन और विधायक निधि से हर संभव मदद की बात कही है ।गौरतलब है कि, सरिता देवी एक गरीब परिवार से हैं जिसके इलाज के लिए उनके शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो से मदद करने की मुहिम चलाई। जिसमें मदद के लिए कई लोग आगे आए और सरिता देवी की हर संभव इलाज की सहायता की जिम्मेदारी ली है।

