August 29, 2025

जंगलों हरा भरा रखना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी:डाॅ संदीप तिवारी

 

जिला मुख्यालय गोपेश्वर में  महिला मंगल दल , सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय निवासियों द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी संदीप तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जिलाधिकारी का शाल ओढ़ाकर एवं रामचरित मानस भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने मंगल गीत भी प्रस्तुत किए।

जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी सक्रिय सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि चमोली की जनता के प्रेम और स्नेह के लिए वे आभारी हैं। पौधरोपण के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि जंगलों को हरा-भरा बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है, ताकि जिले की नैसर्गिक सुंदरता बनी रहे।

जिलाधिकारी द्वारा सिरोखुमा वैतरणी सड़क मार्ग पर पीपल का पौधा रोपित किया गया।इस दौरान डीएफओ बद्रीनाथ सर्वेश कुमार दुबे और डीएफओ केदारनाथ तरुण एस ने भी पौधे रोपे। साथ ही जल, जंगल और जमीन के संरक्षण की शपथ भी ली गई। जिलाधिकारी ने कहा कि आज लगाए गए पौधों की नियमित निगरानी एवं देखभाल सुनिश्चित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं की चिपको आंदोलन में सक्रिय भूमिका रही चिपको आंदोलन के प्रथम चरण (24 अप्रैल 1973 को मण्डल चिपको) तथा दूसरे चरण (25दिसंबर 1973 को केदार घाटी के रामपुर-फ़ाटा) में चले चिपको आंदोलन में कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं की सक्रिय भूमिका रही है। चिपको की मातृ संस्था दशोली ग्राम स्वराज्य मण्डल के तत्वाधान में श्यामा देवी के नेतृत्व में अनसूया प्रसाद भट्ट,इंदिरा देवी, जेठूली देवी, पार्वती देवी, जयंती देवी ने एक माह तक केदार घाटी के गाँवों में घूमकर चिपको की अलख जगाकर महिलाओं को संगठित किया था। इसी के साथ 1970 मे श्यामा देवी के नेतृत्व में इन महिलाओं ने चंद्रापुरी(रुद्रप्रयाग) में एक माह तक मद्यनिषेध कार्यक्रम के तहत शराब के खिलाफ सत्याग्रह किया था और टिहरी शराब विरोधी आंदोलन में एक माह तक जेल में रही। श्यामा देवी इसी दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति से मिली और पहाड़ में शराब् के ठेके के खिलाफ अपनी बात रखी। इसके बाद एक दशक तक इस क्षेत्र में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध रहा।

कार्यक्रम में सुशीला सेमवाल, चंद्रकला बिष्ट,वन सरपंच सुनीता भट्ट,ओम प्रकाश भट्ट प्रबंध न्यासी सी पी भट्ट पर्यावरण विकास केंद्र, चिपको मातृ संस्था दशोली ग्राम स्वराज्य मण्डल के मंत्री विनय सेमवाल , शांति प्रसाद भट्ट, गोपाल दत्त भट्ट, मनोज तिवारी, जयंती प्रसाद भट्ट,कुलदीप भट्ट, आयुष चौहान,मीना भट्ट, विनीता भट्ट,पुष्पा नेगी,कुंती चौहान, देवेशवरी देवी, दिगंबरी देवी, उमा देवी, कुंती देवी, संगीता भट्ट,शर्मिला डिमरीआदि मौजूद थे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!