अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के breast क्लीनिक विभाग ने किया कार्यक्रम
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के ब्रेस्ट क्लीनिक में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन breast क्लीनिक विभाग द्वारा किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आनंद कुमार मिश्रा प्रोफेसर ,विभागाध्यक्ष इंडोक्राइन सर्जरी KGMC लखनऊ थे। कार्यक्रम को दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर के सी पत डॉ दौलत तथा नोडल ऑफिसर डॉ नेहा महाजन द्वारा संबोधित किया गया। कार्यक्रम में उप चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एन एस खत्री,डॉ ललित मोहन विभागाध्यक्ष सर्जरी डॉ मोहित गोयल उपस्थित थे ।मुख्य अतिथि तथा प्राचार्य और अन्य वक्ताओ द्वारा बेस्ट कैंसर के कारण, उसके निदान तथा उसके संवय परीक्षण के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया।
