दून मेडिकल कॉलेज में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय पैथोलॉजी दिवस



देहरादून। आई०ए०पी०एम० उत्तराखण्ड चैप्पटर के तत्वाधान पैथोलॉजी विभाग, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून में अन्तर्राष्ट्रीय पैथोलॉजी दिवस मनाया गया। जिसको पैथोलॉजी में समकालीन बदलाव एवं उनके महत्व पर व्याख्यान किये गये। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर हेमचन्द्र पाण्डेय हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय उत्तराखण्ड एवं प्राचार्य प्रोफेसर आशुतोष सयाना राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून उपस्थित रहे।

इसमें मुख्य व्याख्यानदाताओं प्रोफेसर संजीव किशोर, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष (पैथोलॉजी) एम्स ऋषिकेश, प्रोफेसर सीमा आचार्य, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष SGRRIM&HS, देहरादून में अपने अनुभवों से प्रकाशमान किया। प्रोफेसर अनुराधा कुसुम, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष (पैथोलॉजी) HIMS, देहरादून। प्रोफेसर चित्रा जोशी, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, स्त्री रोग विभाग, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून तथा डॉ० नवीन थपलियाल प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष (पैथोलॉजी) राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून के उपस्थित रहे। एम०बी०बी०एस० छात्रों के मनोत्साहन हेतु क्वीज (प्रशनोंउत्तरी) प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । आयोजन का संचालन डॉ० नीलिमा बहल, सहप्राध्यापक पैथोलॉजी विभाग के नेतृत्व में समस्त पैथोलॉजी विभाग के संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों द्वारा किया गया। उक्त आयोजन के सम्पादन से छात्रों तथा समाज का लाभ होगा।

