छात्र- छात्राओं को वन्यजीवों के संबंध में दी गई रोचक जानकारियां



वन्य-जीव सप्ताह के अवसर पर यूनिट (भवन) रेंज के वन कर्मियों द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, वाणी विहार में इको क्लब व विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को मानव जीवन मे वन्यजीवों के महत्व के संबंध में अवगत कराकर उन्हें वाइल्ड लाइफ से संबंधित फिल्मों को दिखाया गया l वन क्षेत्राधिकारी जितेंद्र गुसाई ने बताया है कि इस अवसर पर छात्र- छात्राओं को वन्यजीवों के संबंध में रोचक जानकारियां उपलब्ध कराई गई तथा छात्र- छात्राओं द्वारा बहुत उत्साहित होकर वन कर्मियों से प्रश्न भी पूछे गए है l सभी वन कर्मियों द्वारा छात्र छात्राओं को अपने-अपने स्तर से रोचक जानकारी उपलब्ध करा कर इसी संबंध में क्विज प्रतियोगिता कराई गई l जिनका उत्तर सभी बच्चों ने बहुत ही अच्छे ढंग से दिया l जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को वन्य जीव सप्ताह समापन के अवसर पर प्रमुख वन संरक्षक (HoFF) महोदय द्वारा प्रमाण पत्र दिए जाएंगे l इस अवसर पर श्री भगवती प्रसाद जुगरान प्रधानाचार्य, श्री कमल किशोर बडोनी, श्री विनय कुमार, श्रीमती सरिता भट्ट, श्री मुकेश कुमार जी तथा वन विभाग की ओर से श्री राम भरोसा वन दरोगा, श्री शब्बीर अहमद वन दरोगा, श्री सुरेश चंद्र वन दरोगा, श्री नंद किशोर नंद किशोर सेमवाल वन आरक्षी, श्रीमती अमृता डोभाल व दीपक विजेंदर, अर्जुन उपस्थित रहे।

