October 31, 2024

पीएम श्री अटल अत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ पोखरी में जमकर मनाया गया आजादी का जश्न

देशभर में आजादी का 78 जश्न धूमधाम व हर्षाेउल्लास के साथ मनाया गया। वही चमोली जनपद के सबसे पुराने गुरूकुल परम्परा के विद्यालय पी एम श्री अटल उत्कृट राजकीय इन्टर कॉलेज नागनाथ पोखरी में स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। प्रभातफेरी, झंण्डा रोहण के साथ साथ राष्ट्रीय गान किया गया।
इस पावन राष्ट्रीय पर्व के अवसर स्कूली बच्चो के द्वारा योगा प्रस्तुती भाषण प्रतियोगिता,लोक गीत,लोक नृत्य,देशभक्ति के समूह गीतों की प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग प्रस्तुती गई।
इस अवसर स्कूल के प्रधानाचार्य जी एल सैलानी ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त को पीएम श्री अटल उत्कृष्ट विद्यालय की गरिमा के अनुरूप मनाया जा रहा है।
वही सांस्कृतिक कार्यक्रमो के संचालक अध्यापक सुनील किमोठी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर स्कूली बच्चों के द्वारा अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई है । जिससे बच्चों की प्रतिभा निखरेगी।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एन सी सी के छात्र -छात्राओं ने अहम भूमिका निभाई। एनसीसी ऑफिसर व व्यायाम शिक्षक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रभातफेरी व परेड के साथ साथ एनसीसी की अहम भूमिका रहती है जो हमें हमेसा अनुशासन में जीने की सीख देता है।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य समस्त अध्यापक अध्यापिकायें, स्कूल स्टॉफ,पीटीए सदस्य समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!