December 27, 2024

SDM के आश्वासन के बाद तुंगनाथ चोपता व्यापार संघ व घोड़ा खच्चर यूनियन व टैक्सी यूनियन की अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त

 

चोपता में वन विभाग और स्थानीय व्यापारियों के बीच में विवाद तेजी के साथ गहराता जा रहा है।जिसमे व्यापार संघ संरक्षक भूपेंद्र मैठाणी , टैक्सी यूनियन व घोड़े खच्चर यूनियन व चंद्रशिला घाटी के जनप्रतिनिधियों द्वारा वन विभाग पर लंबे समय से अवैध वसूली व बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया गया है

टैक्सी यूनियन और घोड़े खच्चर यूनियन के पदाधिकारियों का कहा वन विभाग ने चोपता के सभी व्यापारियों के भवनों को ध्वस्तीकरण के आदेश दिए हैं जो कि हमारे हक हकुधारी के अधिकारों का हनन है जबकि हमारी कई पीढ़ियों से हम यहां पर व्यवसाय कर रहे हैं। ऐसे में लंबे समय से सौचालय व कूड़ादान ,बिजली सहित कई मांगे पूरी नही हुई
आज से सभी स्थानीय व्यापारियों ने वन विभाग की मनमानी के खिलाफ सम्पूर्ण बाजार बंद कर दिया है
जिसमे चौपता तुंगनाथ व मक्कू बैंड तक सभी दुकाने अनिश्चित कालीन समय तक बन्द रहेगी। वही घोड़े व गाड़ियों के पहिये भी बन्द हो गए हैं।
तुंगनाथ में सावन माह में जलाअभिषेक करने वाले बाहर से आये यात्रियों और प्रशासन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस अवसर पर संरक्षक भूपेंद्र मैठाणी व्यापार संघ अध्यक्ष, बीरबल नेगी, धीरेंद्र राणा प्रधान संघ अध्यक्ष चंद्रशिला पट्टी, इंद्रेश राणा, देवेंद्र लाल,किशन नेगी,नवीन राणा, प्रदीप बर्त्वाल सतेंद्र नेगी,सज्जन नेगी,देवेंद्र नेगी सहित तमाम लोगों मौजूद थे।
उप-जिलाधिकारी जितेन्द्र तहसीलदार ऊखीमठ रेजर गुप्तकाशी

तुंगनाथ में वन विभाग की मनमानी के खिलाफ व्यापार संघ और घोड़े खच्चर यूनियन व हक हकूक धारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल उप जिला अधिकारी उखीमठ के आश्वासन के बाद समाप्त हो गई है।
उप जिलाधिकारी उखीमठ ने व्यापार संघ चोपता तुंगनाथ व घोड़ा खच्चर यूनियन व हक हकूकधारियों को आश्वासन दिया की उनकी मांगों को का शासन में रिपोर्ट बनाकर भेजा जाएगा तथा इस संबंध में विभागीय उच्च अधिकारियों से मीटिंग कर समस्या के समाधान को निकालने का प्रयास किया जाएगा।
वही तहसीलदार उखीमठ ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देते दिया। इससे पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र मैठाणी ने घोड़ा खच्चर समिति व व्यापार संघ की समस्या को उप जिलाधिकारी उखीमठ के सामने विस्तृत रूप से रखा। उन्होंने अपनी प्रमुख चार मांगों को प्राथमिकता से उप जिलाधिकारी के सामने रखा उन्होंने कहा हमारा विरोध किसी अधिकारी या सरकार के खिलाफ नहीं है बल्कि उनके सदियों से चल रहे हक हुकूक पर हो रहे प्रहार को लेकर है। उन्होंने मांग की है की वन विभाग द्वारा चोपता तुंगनाथ के क्षेत्र को सेंचुरी एरिया का विरोध नहीं करते हैं लेकिन चोपता तुंगनाथ क्षेत्र में 200 मीटर तक के वन क्षेत्र को सेंचुरी एरिया से बाहर रखना जाना चाहिए। ताकि यहां की हक हकूक धारियों का हक बना रहे।
रेंजर गुप्तकाशी तुंगनाथ नाथ चोपता मैं जल्द टॉयलेट लगाने की बात कही। इस मौके पर घोड़ा खच्चर व व्यापार संघ चोपता तुंगनाथ के अलावा तीस जुला गोठ गांव के तमाम प्रतिनिधियों ने चोपता तुंगनाथ कि जा रहे आंदोलन का पूर्ण समर्थन किया उन्होंने कहा चोपता तुंगनाथ में हक हकूक धारियों के साथ वन विभाग द्वारा अगर जबरन हक छीना जाता है तो वह आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर व्यापार संघ चोपता तुंगनाथ भूपेंद्र मैठाणी व्यापार संघ अध्यक्ष, बीरबल नेगी, धीरेंद्र राणा प्रधान संघ अध्यक्ष चंद्रशिला पट्टी, इंद्रेश राणा, देवेंद्र लाल,किशन नेगी,नवीन राणा, प्रदीप बर्त्वाल सतेंद्र नेगी,सज्जन नेगी,देवेंद्र नेगी सहित तमाम लोगों मौजूद थे।
-भानु प्रकाश सिंह,हिमवंत प्रदेश न्यूज, चोपता तुंगनाथ

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!