July 1, 2025

पुष्कर कुंभ के दृष्टिगत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने ली वर्चुअल गोष्ठी, व्यवस्थाओं को सुधारने हेतु दिए अहम निर्देश

 

माणा में इन दिनों प्रचलित पुष्कर कुंभ के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए, जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। आज, जिलाधिकारी चमोली, श्री संदीप तिवारी महोदय और पुलिस अधीक्षक चमोली, श्री सर्वेश पंवार ने प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण वर्चुअल गोष्ठी का आयोजन किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य वर्तमान व्यवस्थाओं की समीक्षा करना और श्रद्धालुओं की सुविधा तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करना था।

आज अपेक्षा से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आवागमन तथा माणा बाजार के संकरा होने के कारण कुछ असुविधा उत्पन्न हुई है। इस स्थिति से निपटने और भविष्य के लिए बेहतर प्रबंधन हेतु निम्न प्रमुख निर्णय लिए गए और निर्देश जारी किए गए:

1. व्यवस्थाएं संभालने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुष्कर कुंभ ड्यूटी पर एक प्लाटून आईटीबीपी और जनपद के दो थाना प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।

2. केशव प्रयाग, जहां बड़ी संख्या में महिला और बुजुर्ग श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं, जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को वहां चेंजिंग रूम व शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

3. केशव प्रयाग तक श्रद्धालुओं के सुचारु आवागमन के लिए खास इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। माणा गेट से करीब एक किलोमीटर पहले एक टेंट स्थापित कर वहां पब्लिक एड्रेस (पीए) सिस्टम लगाने को कहा गया है। इस पॉइंट से सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को आगे भेजा जाएगा, जिसके लिए पर्याप्त बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी। इस स्थान पर पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा। यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी पुलिस उपाधीक्षक चारधाम को सौंपी गई है, जो अपने निकट पर्यवेक्षण में इन सभी कार्यों को पूरा कराएंगे।

4. जिलाधिकारी महोदय ने अपर जिलाधिकारी और एसडीएम जोशीमठ को माणा से केशवप्रयाग तक जाने वाले रास्ते को तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु इस रास्ते पर रेलिंग या लकड़ी की बल्लियां स्थापित करने को भी कहा गया है।

5- अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रशासन और पुलिस के अधिकारी संयुक्त रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें। इस दौरान वे श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए अलग-अलग मार्गों (व्यवस्थाओं) की संभावनाओं का आकलन करेंगे ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और आवागमन सुगम रहे।

अधिकारियों ने जोर दिया कि इन निर्देशों का तत्काल पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि पुष्कर कुंभ के दौरान आने वाले सभी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे सुरक्षित एवं सुगम तरीके से स्नान और दर्शन कर सकें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!