July 7, 2025

विशु मेले में संत भोले जी महाराज व माता श्री मंगला के कर कमलों सेे होगा पौंराणिक सोमेश्वर महादेव मंदिर जखोल का जीर्णोद्वार

-भानु प्रकाश नेगी,हिमवंत प्रदेश न्यूज

उत्तरकाशी जनपद के मोरी ब्लाक स्थिति पौराणिक सोमश्वर महादेव मंदिर जखोल का जीर्णोद्धार विशु मेला के दौरान 18 अप्रैल को हंस फाउंडेसन के संस्थापक परम संत भोले जी महाराज व आध्यात्मिक गुरू प्रख्यात समाज सेवी माता श्री मंगला जी के कर कमलों से किया गया। इस दौरान आध्यात्मिक गुरू माता श्री मंगला जी के द्वारा अमृतमयी प्रवचन भी सोमेश्वर महादेव मंदिर के पवित्र प्रांगण में किया जायेगा। और सभी भक्तजनों के लिए हंस फाउंडेसन की ओर से विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में सोमेश्वर महादेव मंदिर समिति जखोल की प्रमुख भूमिका रहेगी।
आपको बता दें कि उत्तरकाशी जनपद में अनेक स्थानों पर हर साल विशु मेले का आयोजन किया जाता है। लेकिन विशु मेले का खास आयोजन मोरी ब्लाक स्थित दूरस्त गांव जखोल में भगवान सोमश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जाता है जिसमें जनपद उत्तरकाशी समेत पूरे प्रदेश व देशभर से श्रद्धालु हजारों की संख्या में पंहुचते है।

भगवान सोमेश्वर महादेव इस क्षेत्र के न्याय के देवता माने जाते है। लोकमान्यताओं के अनुसार भगवान सोमश्वर का आगमन इस क्षेत्र में कई दसकों पहले कश्मीर से हुआ था तब से वह इस क्षेत्र के आराध्य देव माने जाते है। जो क्षेत्रवासियों की हर प्रकार की समस्या का समाधान करते है।
इस पौराणिक मेले के आयोजन में यहां के परम्परागत तांदी लोकनृत्य श्रद्धालुओं के आर्कषण का केन्द्र होता है। वही रांसों लोकगीत सैलानियों का मनमोह लेता है। विशु मेला का आयोजन उत्तरकाशी के मोरी ब्लाक में हर साल 13 व 14 अप्रैल को फिताड़ी में, 15 से 18 अप्रैल को जखोल में और 19 व 20 को सिरंगा ग्राम पंचायतों में आयोजित किया जाता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!