August 30, 2025

घाट ब्लॉक के कई गांव अभी भी संचार से दूर ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

घाट ब्लॉक के कई गांव अभी भी संचार से दूर ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

गोपेश्वर। आज के संचार युग में भी चमोली जनपद के घाट ब्लॉक में कई गांव दूरसंचार सुविधा से वंचित हैं। ग्रामीणों को एक फोन कॉल करने के लिए भी करीब पांच किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने दूर संचार व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई और आगामी विधान सभा चुनाव के बहिष्कार को लेकर ज्ञापन सौंपा। घाट के दूरस्थ क्षेत्र पेरी, सुतोल, कनोल, पंजाचौखा, तातड़, सुगड़, वालीग्वाड़, प्राणमती और सीक गांवों में संचार सुविधा से ग्रामीण वंचित है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के माध्यम से भारत सरकार संचार मंत्री, चुनाव आयोग, गढ़वाल सांसद व मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंप कर आगामी विधान सभा चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा जल्द ही सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कार्य नहीं किया गया तो ग्रामीणों द्वारा विधान सभा चुनाव बहिष्कार किया जाएगा। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि घाट विकासखंड के दुर्गम क्षेत्र पेरा, सुतोल, पंजाचैखा, तातडा, सुगड, वालीगवाड, कनोल, प्राणमती, सीक गांव की आबादी 6 हजार से अधिक है। लेकिन वर्तमान समय में क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव नेटवर्क की समस्याओं से जूझ रहे है। क्षेत्र के स्कूल के छात्रों को आनलाइन पठन पाठन में दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। जिससे छात्रों को पिछले दो वर्षों से पढाई वंचित रह गये है। इस मौके पर बीडीसी सदस्य पेरी चंद्र सिंह, पुष्पा देवी, प्रधान सुतोल राजपाल कुमार, देवेंद्र सिंह, सरस्वती देवी, खिलाफ राम, बादल नेगी, कंचन सिंह, महेंद्र बिष्ट व पार सिंह नेगी मौजूद थे। ग्रामीणों का कहना है कि संचार के युग में आज भी ग्रामीण चिट्ठियों के सहारे रहते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!