चंदेश्वर धाम में 11 दिवसीय शिव महापुराण का समापन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु रहे मौजूद
जनपद चमोली के विकासखंड पोखरी के ग्राम पंचायत पाटी गोदली के समीप चंद्रेश्वर धाम में 11 दिवसीय शिव महापुराण का सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में समापन हो गया है।
शिव महापुराण के अंतिम दिन कथा व्यास लंबोदर प्रसाद मैठाणी ने शिव कथा करते हुए कहा भगवान शिव के नाम श्रवण मात्र से मनुष्य के पाप नष्ट हो जाते हैं।
शिव क्रिया,शिव तप, शिव मंत्र, शिव ध्यान का अभ्यास करते रहना चाहिए इससे सुख आनंद की प्राप्त होती है ।शिव महापुराण की कथा को यदि आपने जीवन में उतार लिया तो आपके जीवन में सदैव सफलता प्राप्त होगी
कथा श्रवण कर रहे शिवभक्त भाव विभोर से भर उठे श्रद्धालुओं ने शिव की विभिन्न कथाओं का आनंद उठाया।
वही चंद्रेश्वर धाम की संस्थापक और शिव महापुराण के आयोजक दिगंबर सिंह नेगी ने 11 दिनों में विभिन्न गांवों से आये शिव भक्तों के सहयोग के लिए आभार जताया और कहा सभी शिव भक्तों पर चंद्रेश्वर धाम का सुख समृद्धि का आशीर्वाद बना रहे।