काण्डई चन्द्रशिला में श्रीमद् भागवत कथा: श्रद्धालु-भक्तों का उमड़ा सैलाब





चमोली के विकासखण्ड पोखरी के काण्डई चन्द्रशिला ग्राम पंचायत में अनुसुइया प्रसाद किमोठी तथा मायाराम किमोठी द्वारा अपने स्वर्गीय माता शशिकला देवी किमोठी एवं पिता स्वर्गीय राधाकृष्ण किमोठी के मोक्ष प्राप्त के लिए सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। जिसके तीसरे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु सैकड़ों की संख्या में कथा सुनने पहुंचे।
कथा वाचक व्यास राकेश कुमेडी द्वारा भगवान की सुन्दर लीलाओं की कथा मधुर वाणी में श्रद्धालुओं को सुनाई जा रही है। कथा सुनते सुनते श्रदालु भक्ति रस में डूब गये तीसरे दूसरे दिन कथा वाचक व्यास राकेश कुमेडी ने कहा कि मनुष्य को हमेशा संत संग करना चाहिये ,बिना हरि इच्छा के मनुष्य को सत्संग नहीं मिलता है ।
इस लिये मनुष्य को हमेशा अपने कल्याण के लिए सत्संग और अच्छा भोजन करना चाहिये क्योंकि मनुष्य जैसा भोजन करता है वैसे ही उसकी सोच होती है और वह वैसा ही कार्य कर्म करता है। जैसे मनुष्य भगवान का भजन करता है वैसे ही उसकी जीवन में अन्तर आत्मा प्रत्येक दुखों को नष्ट कर देता है।
इस अवसर पर बुद्धि प्रसाद किमोठी , शम्भू प्रसाद किमोठी दिनेश प्रसाद किमोठी विनोद प्रसाद किमोठी जगदीश प्रसाद किमोठी अनूप किमोठी विजय प्रसाद किमोठी ,ऊषा देवी किमोठी शान्ति देवी गौड़ सहित तमाम पारिवारिक जन मौजूद थे ।

