शिक्षा के शांति निकेतन GIC नागनाथ में NCC संवार रही है देश का भविष्य


शिक्षा के शांति निकेतन के नाम से प्रसिद्व एतिहासिक स्थान नागनाथ की सुरम्य वादियों में आजकल देश के भविष्य युवाओं को संवारने का कार्य अनवरत रूप से चल रहा है। तीर्थटन व पर्यटन का हब नागनाथ की शांन्त फिजाओं में देश सेवा व अनुशासित जीवन जीने की कला एनसीसी द्वारा का सिखाई जा रही है।
दरअसल अनुसाशन,एकता,सेवा व सम्पर्ण के लिए विख्यात 1यूके बटालियन एनसीसी गोपेश्वर द्वारा राजकीय उत्कृठ अटल आर्दश इंटर कॉलेज नागनाथ पोखरी में 10 दिवसीय वार्षिक जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 जून से लगातार जारी है। प्रशिक्षण के दौरान चमोली जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के छात्र छात्राओं को शाररिक,मानसिक व बैद्धिक विकास हेतु अनेक प्रकार के प्रशिक्षण एनसीसी के विशेष ट्रेनरों द्वारा दिये जा रहे है।


जिला स्तरीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में छात्र छात्राओं को अनुशासन के साथ साथ अच्छे नागरिक बनाने व देश सेवा के लिए हर समय समर्पित रहने का उचित प्रशिक्षण 1 यूके बटालियन एनसीसी गोपेश्वर चमोली द्वारा दिया जा रहा है। वही 1 यूके बटालियन एनसीसी गोपेश्वर के कामांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश रावत का कहना है कि हमारा मकसद एनसीसी केडिस को कैम्प लाईफ के बारे में बताना व एक अच्छे नागरिक बनने में मदद करना।
जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से प्रशिक्षण शिविर में पंहुचे प्रशिक्षु कैडेस इस 10 दिवसीय कैम्प से काफी खुश नजर आये प्रसिक्षु केडिटसों का कहना है कि यहां हमें सैनिक जीवन के कठिन अनुसाशन देश सेवा व सम्पर्ण की सीख मिलती है।
इस दौरान 1 यूके बटालियन के सीओ कर्नल राजेश रावत, एएनओ मदन सिंह नेगी,ट्रनिंग जेसीओ सुबेदार प्रघ्युमन ंिसंह,सुबेदार सुशील चंद,एसयूपी,आई बौम्चा,एसयूपी बलबीर सिंह,बीएचएम दिग्मबर सिंह,मुकेश सिंह,दीपेन्द्र सिंह,महिपाल सिंह,दिनेश सिंह,मनोज सिंह,हरिशरण,फास्ट अधिकारी अनूप रावत मौजूद रहे।
-भानु प्रकाश नेगी,हिमवंत प्रदेश न्यूज,नागनाथ पोखरी चमोली