December 27, 2024

हिमवंत कवि चन्द्रकुवंर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग पर्यटन मेले में कवि की फोटो मेले के पोस्टर बैनरो से गायब ?

Himwant Kavi Chandrakuvar Bartwal Khadi Village Industries Tourism Fair Poet’s photo missing from the posters and banners of the fair?

चमोली जनपद के पोखरी व्लॉक में आयोजित 18 वें हिमवंत कवि चन्द्र कुवंर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग व पर्यटन शरदोत्सव मेले का शुभारंभ हो चुका है। लेकिन जिस महान कवि के नाम से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। उनकी फोटो पोस्टर व बैनरों से गायब दिख रही है। जिस पर हिमवंत कवि चन्द्र कुवंर बर्त्वाल शोध संस्थान देहरादून के सचिव गौरव सिंह बर्त्वाल ने खेद जताया है। उन्होने कहा कि चन्द्र कुवंर बर्त्वाल ने नागनाथ पोखरी क्षेत्र का नाम दुनियां में रोशन किया है। जिनके साहित्य पर अनेक विश्वविद्यालय शोध कर रहे हो।इतने बडे मेले में पोस्टर बैनरों व स्मृति चिन्हों पर उनका चित्र गायब है जो खेद का विषय है।
राजकीय मेला होने के बावजूद मेले के पोस्टर व बैनरो से मुखमंत्री की फोटो भी गायब है। वही विधायक लखपत बुटोला का कहना है कि जिन लोगों ने मेले में आने की सहमति दी उन्हीं का फोटो पोस्टरों में लगाया गया है। चन्द्रकुवंर बर्त्वाल की फोटो पोस्टर से गायब होने पर उन्होंने कहा है कि उनका चित्र मेला स्थल पर लगाया गया है।
गौरतलब है कि इस मेले को महान कवि चन्द्रकुवंर बर्त्वाल के नाम से कराने में वरिष्ठ इतिहासकार व पत्रकार स्व. डॉ. योगम्बर सिंह बर्त्वाल व पूर्व विधायक वर्तमान राज्य सभा सांसद महेन्द्र भट्ट का सबसे बड़ा योगदान रहा है। जब से यह मेला हिमवंत कवि चन्द्रकुवंर बर्त्वाल के नाम से आयोजित किया जाने लगा तब से सभी पोस्टर बैनर व स्मृति चिन्हों में कवि की फोटो लगाई जाती रही है। लेकिन यह काम भूलबस हुआ है या जानबूझकर यह एक रहस्य बना हुआ है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!