पहाड़ों में भारी बारशि बनी मुसीबत,बाईक सवार उफनते गधेरे में बहा देखें -बीडियों
चमोलीःपिछले दो दिनों सें पहाड़ी जिलों में रूक-रूक कर हो रहीबारशि ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। ताजा घटना ग्वालदम थराली कर्णप्रयाग राष्टीय राजमार्ग पर लोल्टी के समीप बाईक सवार उफनते गधेरे में बह गया। बहे हुऐ बाईक सवार का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। बाईक सवार की रॉयल इनफील्ड बुलेट पर बागेश्रवर का नम्बर पाया या है।मौके पर पंहुची थराली पुलिस बाइक सवार की तलास में जुटी हुई है। आपको बता दे कि बीते रोज रूद्रप्रयाग जनपद में बारिस के कारण भारी मलवा आने से एक ही परिवार के 3 लोग जमीदोजद हो गये थे।
