May 9, 2025

भोले जी महाराज का जीवन मानव सेवा को समर्पित- ओम बिरला

श्री भोले जी महाराज का जीवन मानव सेवा को समर्पित-श्री ओम

देहरादून। द हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत एवं आध्यात्मिक गुरु श्री भोले जी महाराज का 70 वां पावन जन्मदिवस देहरादून के चकराता रोड स्थित एक निजी होटल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर अनेक धार्मिक, सामाजिक तथा राजनीतिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों ने श्री भोले जी महाराज को उत्तम स्वास्थ्य, यशस्वी और दीर्घजीवी होने की शुभकामनाएं दीं।

 

जन्मदिन पर आयोजित समारोह में लोकसभा अध्यक्ष  ओम बिरला ने श्री भोले जी महाराज को पुष्पगुच्छ भेंटकर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान कीं। ओम बिरला ने कहा कि श्री भोले जी महाराज का जीवन शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, शुद्ध पेयजल तथा पर्यावरण संरक्षण आदि मानव सेवा से जुड़े कार्यों के लिए समर्पित रहा है। वे अध्यात्म ज्ञान के धनी, परोपकारी, उदार हृदय वाले सरल, सौम्य तथा मिलनसार स्वभाव के महान संत हैं। मैं ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं। समारोह में श्री भोले जी महाराज के साथ माता श्री मंगला जी भी उपस्थित थीं। जन्मदिन के मौके पर पर द हंस फाउंडेशन द्वारा उत्तराखंड के जरूरतमंद लोगों के लिए हाईटेक माडर्न डाइलेसिस सेंटर की सौगात दी गई जिसका वर्चुअल उदघाटन लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी ने आनलाइन किया। हरिद्वार रोड स्थित इस डाइलेसिस सेंटर को 4 बैंड से बढ़ाकर 10 बैंड का बनाया जा रहा है।

 

श्री भोलेजी महाराज को जन्मदिन की बधाई देने वालों का सुबह से ही तांता लगा रहा। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से.नि., उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, श्री हरीश रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, देहरादून के महापौर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री खजानदास, श्री विक्रमसिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट, बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री अजेंद्र अजय, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह, श्री गणेश गोदियाल, पार्षद नीतू सहगल तथा शहर काजी मोहम्मद अहमद काजमी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने श्री भोले जी महाराज को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रदान कीं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!