शार्टकट के चक्कर में जिन्दगी खो बैठा हेमकुंड साहिब यात्री




20 जुलाई 2025 को गुरप्रीत सिंह पुत्र हरदीप सिंह, निवासी ग्राम काले, थाना सिहरटा, तहसील व जिला अमृतसर (पंजाब), उम्र 18 वर्ष, जो अपने 90 लोगों के जत्थे सहित श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा पर था, दुर्भाग्यवश एक दुखद दुर्घटना का शिकार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यात्रियों को नियमानुसार चलने हेतु समझाने के बावजूद, गुरप्रीत सिंह ने मुख्य पैदल मार्ग छोड़कर पुराने व क्षतिग्रस्त शॉर्टकट रास्ते का प्रयोग किया। वह रेलिंग पार कर उस मार्ग पर गया, जो पहले से ही सुरक्षा कारणों के चलते बंद किया गया था। इसी दौरान फिसलने से वह गहरी खाई (लगभग 100 मीटर) में गिर गया।

सूचना प्राप्त होते ही पुलिस, एसडीआरएफ व अन्य राहत दल मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन चलाकर शव को खाई से बाहर निकाला गया। अत्यंत दुर्गम स्थिति और खतरनाक ढलान के बावजूद टीम ने कड़ी मशक्कत कर शव को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया।
शव को तत्काल नजदीकी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम हेतु जोशीमठ मोर्चरी भेजा जा रहा है।

