उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का संकुचित होता दायरा



डॉ एस एन सिंह चीफ ऑर्थो सर्जन जिला अस्पताल (कोरोनेशन) देहरादून

उत्तराखंड में स्वास्थ्य की लचर व्यवस्था किसी से छुपी नहीं है। खासकर पर्वतीय जिलों में लगभग सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और जिला अस्पताल रेफर सेंटर बने हुऐ है। गढवाल क्षेत्र में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज व कुमाउ क्षेत्र में हल्दवानी मेडिकल कॉलेज के भी अधिकतर गंभीर मरीजों को एम्स ऋषिकेश आदि में रेफर किया जा रहा है।स्वास्थ्य सेवाओं की हालत लचर होने से पहाड़ के अधिकतर आर्थिक रूप से सक्षम लोग देहरादून समेत अन्य शहरों में पलायन कर चुके है। बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य देश की दिसा व दसा निर्धारित करता हैं ।बावजूद इसके सरकारी स्वास्थ्य महकमें की हालत काफी खराब है। इसके बावजूद स्वास्थ्य महकमें को अभी भी चेतने की आवश्यकता है। उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए चिकित्सक और उपकरणों के साथ क्वालीफाइड पैरामेडिकल स्टॉफ को बढाना,त्वरित निर्णय की क्षमता व हर काम के लिए शासन के दिशा निर्देशों की जरूरत पर निर्भर न रहना।उच्च अधिकारियों को अपनी पूर्ण क्षमता के साथ काम करने की आवश्यकता है।

