डंगर चुराने वाले बदमाशों के साथ हरिद्वार पुलिस की मुठभेड़ ,एक बदमाश के पैर में लगी गोली, तीन फरार



Haridwar police encounter with miscreants who stole dungarees, one miscreant shot in leg, three absconding
देर रात हरिद्वार पुलिस की थाना झबरेड़ा क्षेत्रांतर्गत ढोर-डंगर चुराने वाले बदमाशों के साथ झबरेडा मंगलौर नहर पटरी में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड में बोलर पुत्र तालिब निवासी ग्राम चांदपुर गागलहेड़ी सहारनपुर के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है।



जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर इसके तीन साथी मौके से फरार हो गये। पुलिस के आला अधिकारी द्वारा मौका मुआयना कर रुड़की सिविल अस्पताल जाकर घायल की जानकारी ली गई।
