ग्राम पंचायत छिनका रूद्रप्रयाग में धूमधाम से मनाया गया हरेला महोत्सव




रूद्रप्रयाग -छिनका गांव में क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों ने हरेला त्यौहार धूमधाम से मनाया। छिनका गांव में हर साल हरेला दिवस मनाया जाता ।इस हरेला दिवस में छिनका गांव की महिला मंगलदल व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्बारा एकजुट होकर बड चढ़कर प्रतिभाग किया जाता है। उसके बाद क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों व महिला मंगल की महिलाओं के द्वारा गांवों में पौधा रोपण किया जाता है। हरेला दिवस पर आम,आवाला, मोरपंखी,व अन्य छाया दार पेड़ पौधा रोपण कराया गया ।
हरेला दिवस के इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सबिता भंडारी, ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह नेगी, महिला मंगलदल अध्यक्ष कोमल देवी, सुरेन्द्र सिंह सरपंच,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी देवी, आंगनबाड़ी सहायिका शकुंतला देवी, आशा कार्यकर्ता सरिता देवी सुनीता देवी, रेखा देवी, कुसुम देवी, मुन्नी देवी उषा देवी, हेमलता देवी,सुरेशी देवी, आदि लोग मौजूद रहे ।

