हरदा के बयान पर पलटवार, जरा आप भी सुनिए सीएम धामी की दो टूक
सूबे की राजधानी देहरादून में आज विपक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता होने के साथ-साथ राज्य में बतौर मुख्यमंत्री रह चुके और चुनाव कैंपेन के हेड मास्टर नियुक्त किए गए हरीश रावत द्वारा यूनिट मुफ्त बिजली आपूर्ति से संबंधित फार्मूले पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जुबानी पलटवार करते हुए निशाना साधा है उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के इस बयान पर तंज कसते हुए सधे हुए अंदाज में कह डाला कि राज्य सरकार किफायती और श्रद्धा रूप से बिजली आपूर्ति प्रदान कर रही है और प्रदेशवासियों को सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही सस्ती बिजली व्यवस्था को लेकर संतुष्टि कायम है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष के इस बयान पर विकल्प का इशारा करते हुए दो टूक कहा है कि विपक्ष को इसकी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है !