राष्ट्रीय वीर एवं वीरांगना प्रशिक्षण शिविर में गणमान्य लोगों को भेंट कीं हंसलोक संदेश।




सम्भल। परमपूज्य श्री भोले जी महाराज एवं माता श्री मंगला जी के आशीर्वाद से पिछले दिनों त्यागी स्पोर्ट्स स्कूल और आर्य कन्या गुरुकुल कल्यानपुर रिठाली जिला-सम्भल, द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आर्य वीर एवं वीरांगना प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने का मौका मिला। श्री भोलेसिंह त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में बच्चों को चरित्रवान बनाने, आध्यात्मिक शिक्षा एवं अच्छे संस्कार देकर उन्हें राष्ट्र निर्माण करने तथा आत्मसुरक्षा के लिए जूडो-कराटे, तलवार एवं भाला आदि चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर हमने परमपूज्य श्री भोलेजी महाराज एवं माता श्री मंगला जी द्वारा देश भर में किये जा रहे सत्संग, ज्ञान प्रचार एवं सामाजिक कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी तथा मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री भारत सिंह यादव, भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री राजेश सिंघल, भाजपा नेता चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू तथा आचार्य धर्मवीर आर्य सहित गणमान्य लोगों को श्री हंसलोक आश्रम, दिल्ली से प्रकाशित हंसलोक संदेश पत्रिका भेंट की।?

