वीर रस के लोकप्रिय युवा कवि अमित शर्मा को भेंट की हंसलोक संदेश।
परमपूज्य श्री भोले जी महाराज एवं माता श्री मंगला जी की प्रेरणा से गाजियाबाद जाना हुआ। अखिल भारतीय ब्रह्मऋषि महासंघ एवं यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गाजियाबाद के हिन्दी भवन में सनातन धर्म एवं श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित प्रथम काव्य प्रतियोगिता हुंकार का आयोजन किया गया। इस मौके पर देश के विभिन्न भागों से आये वीर रस के कवियों ने काव्य पाठ कर सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प दिलाया। इस दौरान हमने मंच संचालक बहुत ही लोकप्रिय युवा कवि अमित शर्मा जी को श्री भोलेजी महाराज एवं माताश्री मंगला जी का संक्षिप्त परिचय देते हुए उन्हें हंसलोक संदेश पत्रिका भेंट की।?