माता मंगला की पहल पर हंस फाउंडेशन ने बांटे कोरोना महामारी में जरूरी सामान
चमोली जिला मुख्यालय में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने हंस कल्चर सेंटर के सहयोग से प्राप्त मास्क, सेनेटाइजर, पीपीईकिट, गाउन किट, थर्मामीटर, आक्सीमीटर, स्टीमर, कोविड- 19 से संबंधित दवाई ग्राम स्तर पर कार्य कर रहे फंट लाइन वर्कर आशा, आंगनबाडी कार्यकत्री, क्षेत्र पंचायत सदस्य को ग्रामीणों तक पहुंचाने का काम कर रही है। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने माता मंगला व भोले महाराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा इस महामारी में पूरे भारतवर्ष में जगह-जगह कोविड-19 की रोकथाम के लिए दवाई व अन्य सामाग्री आम जनता को उपलब्घ कराई जा रही है। और कैबिनेट मंत्री ने बताया कि हंस फाउंडेशन की ओर से जिले भर में 40 लाख की दवाइयां और कोराना सुरक्षा किट भेजी गई हैं। फाउंडेशन द्वारा भेजे गए दवाइयां वह स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द करेंगे ताकि आमजन के काम आ सके