November 21, 2024

1 जून को ग्राम पंचायत सिमखोली में आयोजित होगा हंस फाउंडेशन का निःशुल्क नेत्र शिविर

1 जून 2023 को ग्राम पंचायत सिमखोली के नव निर्मित आनन्द भवन (निकट जूनियर हाई स्कूल सिमखोली) में संत श्री भोले जी महाराज व करूणामयी माता प्रख्यात आध्यात्मिक गुरू माता श्री मंगला के सौजन्य से द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जायेगा।
द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल के नेत्र शिविर कॉडिनेटर दीपक गुसाई ने बताया कि,सिमखोली ग्राम पंचायत में नेत्र शिविर ग्राम पंचायत, सिनाउ,उड़ामाण्डा, तमुण्डी,काण्डईखोला, सिमखोली विरसण चैम्वाड़ा,विरसण,नल्डूंगा,पैडूला,सत्भैयाकोट आदि गांवो के लिए आयोजित होगा। निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन 9 बजे शुबह से 1 बजे तक आयोजित किया जायेगा। नेत्र शिविर में मरीजों के ऑखों की जांच, के साथ साथ जरूरी दवायें व नजर के चश्में भी वितरित किये जायेंगे। जिन मरीजों की ऑखों में मोतियाबिन्द की शिकायत पाई जायेगी उनका निःशुल्क ऑपरेशन द हंस जनरल अस्पताल सतपुली में किया जायेगा। मरीजों के आने जाने की सुविधा संस्था की ओर से निःशुल्क की जायेगी। उन्होंने क्षेत्र की जरूरत मंद जनता से अपील की है कि वह इस खास निःशुल्क नेत्र शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इसका फायदा उठाये।
इस कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाऐं हिमवंत प्रदेश न्यूज डिजीटल टीबी व न्यूज पोर्टल के प्रधान संपादक भानु प्रकाश नेगी के द्वारा की जा रही है।
कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए निम्न लिखित नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है।
दीपक गुसाई कॉडिनेटर हंस अस्पताल 9756809507
भानु प्रकाश नेगी प्रधान संपादक हिमवंत प्रदेश न्यूज 9634381535
नोट- नेत्र शिविर में आने वाले सभी लोग अपना आधार कार्ड व फोन साथ में अवश्य लाये।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!