16 फरवरी को गौचर मैदान में आयोजित होगा हंस फाउंडेसन का निःशुल्क नेत्र शिविर





Hans Foundation’s free eye camp will be organized at Gauchar Maidan on 16th February.
रूद्रप्रयागःहंस फाउंडेसन द्वारा समाज के सभी जरूरत मंदों व समाज के अंन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवायें पहुंचने का नेक कार्य जारी है। इसी क्रम में परम संत भोले जी महाराज व करूणामयी माताश्री मंगला जी के सौजन्य से हंस फाउंडेसन जनरल अस्पताल सतपुली द्वारा 16 फरवरी को शुबह 10 बजे से दिन 2 बजे तक गौचर मैदान में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जायेगा।
इस दौरान अनुभवी डॉक्टरों द्वारा नेत्र परीक्षण,निःशुल्क,आवश्यक दवायें व चश्मा वितरण किया जायेगा। जिन मरीजों की ऑखों में मोतियाविंद की शिकायत पाई जायेगी उनको अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा सतपुली स्थित अस्पताल मे ऑपरेशन किया जायेगा। मरीजों आने जाने व भोजन की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। हसं फॉउडेसन के स्वास्थ्य शिविर कॉडिनेटर दीपक गुसाई ने बताया कि सभी मरीज अपना आधार कार्ड व फोन नंम्बर साथ लाना है।
अधिक जानकारी के लिए निम्न लिखित फोन नम्बरों पर संम्पर्क किया जा सकता है।
दीपक गुसाई कॉडिनेटर 9756809507
भानु प्रकाश नेगी, पत्रकार व समाजसेवी 9634381535
सुनील पंवार नगर,समाजसेवी गौचर 9634075462
मुकेश नेगी,पूर्व नगर, पालिका अध्यक्ष गौचर 9412116184

