July 21, 2025

दूरस्त गांव घेस हिमानी में हंस फाउंडेशन ने आयोजित किया निःशुल्क नेत्र शिविर,70 मरीजों को मिला लाभ

 

Hans Foundation organized a free eye camp in remote village Ghes Himani, 70 patients benefited.

 

निशुल्क शिविर में 70 लोगों ने की आँखों की जाँच
देवाल : जनपद चमोली के विकासखंड देवाल के दूरस्थ घेस गांव में हंस फाउंडेशन ओर से निशुल्क नेत्र जांच एवं फॉलो अप शिविर का आयोजन किया । जिसमें 70 से अधिक ग्रामीण आंखों की जांच करने पहुंचे ।
ग्राम पंचायत घेस स्थिति मिलन केंद्र में हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल सतपुली पौड़ी की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें घेस घाटी के घेस, हिमनी, पिनाऊँ और बलाण के 70 लोगों ने शिविर में पहुंचकर आंखों की जांच करवाई। कैंप में फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंद लोगों को निशुल्क चश्मे भी वितरित किए गए। फाउंडेशन की ओर से आये डॉ रोहित ने बताया ज्यादा उम्र वाले अधिकतर लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत आ रही है। उन्होंने कहा कि 15 लोगों को सतपुली हॉस्पिटल के लिए रेफर किया है। वहां उनके आखों का उपचार किया जाएगा। कैंप कोऑर्डिनेटर संतोष ने बताया कि शिविर स्थल से इन लोगों को निशुल्क सतपुली अस्पताल तक व उपचार के बाद वापस शिविर स्थल तक फाउंडेशन की ओर से पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान देश कलावती देवी ने शिविर में आये डॉक्टर व टीम का स्वागत किया। उन्होंने भविष्य में शिविर आयोजित करने का आग्रह किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!