समाजसेवा:हंस फाउंडेशन ने मलाणा अग्निकांड प्रभावितों को वितरित की सहायता राशि




कुल्लू: समाज सेवा के क्षेत्र में नित नये कीर्तिमान स्थापित करने वाले हंस फाउंडेशन ने बीते 2 माह पूर्व हिमाचल प्रदेश के कुल्लू स्थित ऐतिहासिक गांव मलाणा अग्निकांड प्रभावित परिवारों को 10 लाख 50,000 रुपए की धनराशि वितरित कर उन्हें राहत देने का काम किया है।यह सहायता राशि राज्य सरकार के जरिए हंस फाउंडेशन की संस्थापक प्रेरणा स्रोत करूणामयी माता श्री मंगला व संत भोले जी महाराज के द्वारा प्रदान की गई है।

हिमाचल सरकार ने अग्निकांड से प्रभावितों को राहत राशि प्रदान करने पर हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला व भोले जी महाराज का आभार व्यक्त किया है।उन्होने कहा कि जब भी प्रदेश में कोई आपत्ति विपत्ति आती है तब हंस फाउंडेशन सदैव मानवता की सेवा के लिए सबसे आगे रहता है।
आपको बता दे कि, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जनपद के मलाणा गांव में भीषण अग्निकांड में 76 घर जलकर खाक हो गये थे। जिससे इन परिवारों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड रहा था।हंस फाउंडेशन की सहायता के बाद पीड़ित परिवार काफी खुश नजर आए।

