कुमाऊं दौरे पर त्रिवेंद्र रावत, कहा जल्द मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी



हल्द्वानी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ में हुए टेस्टिंग घोटाले से इनकार किया है। उन्होंने कहा की मामले की एसआईटी जांच चल रही है और जांच के बाद सब साफ हो जाएगा। उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि तीरथ रावत ही हमारे मुख्यमंत्री हैं और उन्हीं के चेहरे पर हम अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। खुद को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने पर त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि क्या पता हम को जल्द कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल जाए। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं और उसी हिसाब से आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

