गौचर में राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
चमोली।
प्रदेश के युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं का बेहतर मंच उपलब्ध कराने और उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से जय मां कालिंका राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ गौचर में किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल एवं थराली विधायक भूपालराम टम्टा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर चमोली जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, व्यापार संघ के पदाधिकारी तथा अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह के बाद राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मुकाबला 8वीं वाहिनी आईटीबीपी गौचर एवं 66 आरसीसीसी सीमा सड़क संगठन (BRO) गौचर की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मां कालिंका क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष अनिल नेगी ने राज्यभर से पहुंचे सभी युवा खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर देने के साथ-साथ खेल संस्कृति को भी मजबूत करते हैं। साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी सहयोगियों, प्रायोजकों और आयोजक मंडल का धन्यवाद किया।
वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक अनिल नौटियाल एवं विधायक भूपालराम टम्टा ने चमोली जनपद के हृदय स्थल गौचर में राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे टूर्नामेंट ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सशक्त मंच प्रदान करते हैं। जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए खेलों के प्रति युवाओं को निरंतर प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
राज्यस्तरीय जय मां कालिंका क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से गौचर एक बार फिर खेल गतिविधियों के केंद्र के रूप में उभरता नजर आ रहा है, जिससे क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को नई पहचान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
