July 20, 2025

गोपेश्वर पुलिस ने दिखाई संवेदनशीलता: परिजनों की डांट से भागी 12 वर्षीय नाबालिग को सकुशल किया सुपुर्द

 

थाना गोपेश्वर पुलिस ने एक बार फिर संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक 12 वर्षीय नाबालिग को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया। मामला तब सामने आया जब नाबालिग, जो परिजनों की डांट से नाराज़ होकर घर से भाग गई थी, सुभाषनगर में किसी के घर पर पहुंची। अनजान घर में बच्ची को देखकर चिंतित परिवार ने तत्काल चमोली पुलिस सोशल मीडिया सेल को इसकी सूचना दी।

सोशल मीडिया सेल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत थाना गोपेश्वर को सूचित किया। तत्परता दिखाते हुए थाना गोपेश्वर से महिला उपनिरीक्षक मीता गुंसाई और हेड कांस्टेबल विवेक मौके पर पहुंचे। उन्होंने नाबालिग को अपनी सुरक्षा में लिया और उसे थाने ले आए।

पुलिस ने तुरंत नाबालिग के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी और उन्हें थाने बुलाया। थाने में उनकी काउंसलिंग की गई और उन्हें समझाया गया कि बच्चों के साथ संवेदनशीलता से पेश आना कितना महत्वपूर्ण है। काउंसलिंग के बाद, नाबालिग को सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

अपनी बच्ची को सुरक्षित पाकर परिजन भावुक हो गए और उन्होंने चमोली पुलिस की त्वरित कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस की तत्परता से ही किसी अनहोनी को टाला जा सका।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!