चौरास परिसर में फटा गैस सिलेडर दो लोग जख्मी,जांच में जुटी पुलिस :देखें वीडियो
श्रीनगर गढ़वाल स्थित चौरास परिसर में प्रातःकाल लगभग 7ः30 बजे एक सिलेन्डर में रिसाव के कारण एक घर के अन्दर की दीवारें बुरी तरह से छतीग्रस्त हो गया जिसमें रहने वाले दो बिहारी मजदूर जख्मी हो गये है। घायलो को उपचार हेतु श्रीकोट राजकीय मेडिकल कॉलेज के बेस असपताल भेजा गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मौके पर आग बुझाने के लिए अग्नि समन का दस्ता व स्थानीय पुलिस पंहुची है जो घटना की पड़ताल में जुटी हुई है।फिलहाल घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा है और पुलिस दुर्धटना की जॉच में जुटी हुई है।