हरिद्वार में “मूषक को वैक्सीन लगाते गणपति” वैक्सीनेशन थीम से मनाई गई गणेश चतुर्थी



कोरोना महामारी से जहां हर त्योहार और धार्मिक कार्यक्रमों पर असर पड़ा है वहीं देशभर में मनाए जाने वाले गणपति महोत्सव पर भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है। वहीं हरिद्वार में वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वैक्सीनेशन का थीम का सहारा लिया गया है। हरिद्वार के गणपति संगठन ने हर साल अपने अलग अंदाज से मनाए जाने वाले गणपति को इस बार वैक्सीनेशन की थीम देकर काफी सूक्ष्म रूप में बनाया है। जिसमें उन्होंने गणपति महाराज की सवारी मूषक को कोरोना वैक्सीन लगाते हुए दिखाया है। साथ ही गणपति महाराज को भी वैक्सीन की बोतल में बिठाया है। इसके साथ ही मूर्ति पूरी तरह इको फ्रेंडली है और गणपति बाल रूप में है।

संगठन के लोगो ने बताया कि मूर्ति को बाल रूप देने का उद्देश्य तीसरी लहर के प्रति लोगों को जागरूक करना है। जिस तरह तीसरी लहर के लिए कहा जा रहा है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए काफी खतरनाक है उसी को देखते हुए भगवान गणेश का बाल रूप दिखाया गया है और लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है।

