बाल कलाकारों के शानदार अभिनय से ग्राम पंचायत बिजराकोट की रामलीला में लगे चार चॉद।




रूद्रप्रयाग/बिजराकोटःमर्यादा पुरूषोतम श्री राम चन्द्र जी को दुनियांभर में करोड़ों हिन्दुओं के अलावा अनके धर्म व सम्प्रादाय के लोग भी अपना आर्दश मानते है। श्री राम की नर लीलाओं के मंचन से विघटित हो रहे समाज को एक नई दिशा मिलती रही है। सदियों से रामलीला का मंचन न सिर्फ समाज को संगठित व आर्दश जीवन जीने की सीख देती रही है बल्कि यह सिने जगत के सुपर स्टारों के लिए रंगमंच की प्रथम पाठशाला भी रही है।
वर्तमान सुपर स्पीड 5 जी इंटरनेट के जमाने में भी रामलीला नवोदित कलाकारों के लिए पहली पाठशाला बनी हुई है। वर्तमान समय में अनेक जनपदों के ग्रामीण अंचलों में आयोजित हो रही राम लीला के दौरान कई ऐसे बाल कलाकार उभर कर आये है जिन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया।
इसी क्रम में जनपद रूद्रप्रयाग दशज्यूला क्षेत्र अगस्त्यमुनी व्लाक के बिजराकोट गांव में हॉल ही में आयोजित राम लीला में खुशी पंवार व तमन्ना पंवार ने भगवान राम व लक्ष्मण का और शालनी पंवार व वर्षा बुटोला ने सीता व सुमंत का शानदार अभिनय कर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया। यह चारों कलाकार जब भी स्टेज पर पंहुचते राम भक्त खुशी से तालियां बजाकर इनके सराहनीय अभिनय को प्रोत्साहित करते। इन कलाकारों को तैयार करने में गुरू देवेन्द्र सिंह पंवार का बहुत बड़ा योगदान रहा है जिन्होंने एक माह का प्रसिक्षण देकर इन कलाकारों की कला को निखारा है।
समाजसेवी सुर्दशन सिंह नेगी का कहना है कि,इस तरह के बाल कलाकारों को उन्होंने अपने क्षेत्र में पहली बार देखा है। उन्होंने इन बाल कलाकारोें के माता पिता को धन्यवाद दिया है जिन्होंने इतने अच्छे कलाकारों को जन्म दिया। सुर्दशन नेगी इन कलाकारों की कला को देख इतने प्रभावित हुऐ कि उन्होंने इनके अभिनय के बीडियो सोशल मीडिया पर खुब प्रचारित व प्रसारित किये है।
वहीं रामलीला कमेठी ग्राम बिजराकोट व समस्त क्षेत्र वासियों ने इन चारों बाल कलाकारों के उज्जल भविष्य की कामना की है। आपको बता दें कि विगत दिनों ग्राम पंचायत बिजराकोट में आयोजित रामलीला में राम,लक्ष्मण,सीता,सुमंत, व भरत के पात्रों का शानदार अभिनय महिलाओं के द्वारा किया गया जिनका अभिनय सबके मन को भा गया। इन बाल कलाकारों को यूं ही अपनी कला के प्रर्दशन के साथ गुरू का मार्गदर्शन मिलता रहे तो वह दिन दूर नहीं जब यह बाल कलाकार बडे परदे पर अपने क्षेत्र व प्रदेश का नाम देश व दुनियां में रोशन करेंगे।
भानु प्रकाश नेगी, हिमवंत प्रदेश न्यूज, बिजराकोट गांव रूद्रप्रयाग

