AAP पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत



देहरादून। उत्तराखण्ड आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है। राजपुर के निजी होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में सिकन्दर कलेर का शव मिला है। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुँची। सीओ राजपुर जूही मनराल ने बताया कि जांच हर एंगल से की जा रही है लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिती साफ हो पाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और होटल के सीसीटीवी फ़ुटेज खंगाल रही है।

