देहरादून:मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर कार्य करने वाली संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसायटी ने विद्यार्थियों के व्यक्तिगत हित मे अद्भुत योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। जिनमें से पूनम नोडियाल और सौरभ जोशी को खास तौर पर नवीन तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए सराहा गया। इस अवसर पर
फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ पवन शर्मा ने कहा कि जल्दी ही संस्था विद्यार्थियों के लिए खास वर्कशाप का आयोजन करेगी जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई के तनाव को कम करके अपनी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने के गुर सिखाये जाएंगे। इस अवसर पर श्रीमती विभा भट्ट, भूमिका भट्ट, कुलदीप भारद्वाज और राहुल भाटिया मौजूद थे।