August 29, 2025

चन्द्रवनी खाला में जंगल से सटे घर के पास मिला जहरीला किंग कोबरा, क्षेत्र में दहशत

 

देहरादून स्थिति के पास चंद्रबनी खाला मैं उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां पर एक घर के पास पेड़ पर खतरनाक किंग कोबरा लटका हुआ दिखाई दिया। वन क्षेत्राधिकारी आशा रोड़ी उदय गौड़ द्वारा वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम को तत्काल सूचना दी गई मौके पर टीम लीडर सुदर्शन पवार व वन बीट अधिकारी गुरमीत द्वारा किंग कोबरा को रेस्क्यू कर दूर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। गौरतलब है कि, जहरीले सांप लोगों के घरों के आसपास पाए जा रहे हैं इन जहरीले सांपों से किसी को नुकसान ना पहुंचे इसके लिए वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम द्वारा 24 घंटे तत्काल इन का रेस्क्यू किया जा रहा है ताकि आम जनता को सुरक्षित किया जा सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!