आज शाम शरदोत्सव मेले में लोकगायिका संगीता ढौडियाल,पम्मी नवल, युवा गायक रोहित चौहान बिखेरेंगे अपने सुरो का जादू…
हिमवंत कवि चन्द्रकुवंर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग व पर्यटन शरदोत्सव मेले की सांस्कृतिक संध्या आज शांम 5 बजे से पुनः आयोजित की जायेगी। सांस्कृतिक संध्या में आज लोकगायिका पम्मी नवल,संगीता ढौडियाल व युवा गायक रोहित चौहान अपने सुरो का जादू बिखेरेंगे।
लोकगायिका संगीता ढौडियाल ने बताया कि उनके गीतो की शुरवात नंदा के भजन से होगी साथ ही हाल ही गया उनका भोले का भजन समेत पब्लिक डिमांड के गीत गये जायेंगे।
हिमवंत कवि चन्द्रकुवंर बर्त्वाल खादीग्रामोद्योग व पर्यटन शरदोत्सव मेले में लोकगायिका पम्मी नवल,संगीता ढौडियाल,व युवा गायक रोहित चौहान बिखेरेंगे अपने सुरों का जादू