लाडपुर में आयोजित शिव महापुराण में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
श्री विश्वनाथ शिव मंदिर समिति लाडपुर रायपुर देहरादून में आयोजित भव्य शिव महापुराण कथा के पंचम दिवस शिव भक्तों का सैलाब उमड़ पडा। कथा व्यास आचार्य डॉ. राजदीप डिमरी के श्रीमुख से बहती इस शिव ज्ञान गंगा में डूबकी लगाने के लिए शिव भक्त देहरादून के कोने कोने से कथा में पधार रहे है।
कथा व्यास आचार्य डॉ. राजदीप डिमरी ने पंचम दिवस की कथा के दौरान शिव विवाह व अनेक देवी देवताओं के प्रसंगों का सुन्दर व्याख्यान किया। इस दौरान शिव विवाह की शानदार झांकी ने भक्तों को मंत्र मुग्ध के साथ झूमने पर मजबूर कर दिया। आचार्य डॉ. राजदीप डिमरी ने शिव कथा के दौरान भक्तों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाने व उसके पालने का संकल्प लेने को कहा। उन्होंने कहा कि बेटियों को समाज में बहुत सम्मानित नजर से देखा जाना चाहिऐ। साथ ही बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के नारे को धरातल पर उतारना होगा। शिव महापुराण कथा के दौरान श्री विश्वनाथ मंदिर समिति लाडपुर रायपुर के सभी पदाधिकारी व अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।