July 1, 2025

नन्दप्रयाग कोठियालसैंण चमोली बाईपास सड़क सुधारीकरण को मिली वित्तीय स्वीकृति

Financial approval received for improvement of Nandprayag Kothiyalsain Chamoli bypass road.

माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा बैठक में यात्रा मार्गों के साथ साथ वैकल्पिक मार्गो को दुरस्त करने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम नन्दप्रयाग कोठियालसैंण चमोली बाईपास सड़क सुधारीकरण को लेकर 70.99 लाख का एस्टीमेट शासन को स्वीकृति के लिए भेजा गया था। जिसे  प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गयी है।
जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी के अधिशासी अभियन्ता को मानव संसाधन व अन्य मशीनरी बढाते हुए यात्रा प्रारम्भ होने से पहले कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। ताकि यात्रा के दौरान और मानसून अवधि में यदि नन्दप्रयाग स्लाइडिंग जोन प्रभावित होता है तो यात्रियों के साथ साथ आम जनमानस को दिक्कतों का सामना न करना पडे़।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!