पोखरी: जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी का क्षेत्र भ्रमण जारी



पोखरी। जनपद में जन समस्याओं को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली रजनी भण्डारी का सभी 9 ब्लॉकों में क्षेत्र भ्रमण का दौर जारी है। बीते दिनों उन्होंने पोखरी ब्लॉक के विरसणसेरा,सिमखोली,काण्डईखोला,सिनांउ,कुंजासू,पैणी आदि गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी ने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं न होने के कारण उन्हें भारी समस्याओं का समाना करना पड रहा है। ग्रामीणों की समस्याओं को लगातार उनके द्वारा तत्काल शासन-प्रसाशन में भेजा जाता है। लेकिन शासन स्तर पर समस्याओं की सुनवाई नहीं की जाती है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।

वही पोखरी ब्लॉक प्रमुख प्रीति भण्डारी ने कहा कि मेरे स्तर से किये जाने वाले कार्यो का यथा संभव पूर्ण किये जाने का प्रयास किया जाता है। जन समस्याओं को सुनना और उनका निदान करना हमारी प्राथमिकता में है।

