May 9, 2025

शिव मंदिर रिठाली में श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाया महाशिवरात्रि का पर्व

Festival of Mahashivratri celebrated with reverence and devotion in Shiv temple Rithali

 

 

सम्भल। शिव मंदिर रिठाली, सम्भल में शिव भक्तों ने बड़ी श्रद्धा, प्रेम और भक्ति भाव के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाया। भक्तों ने भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना कर उनसे सभी के कल्याण, सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

सुबह से ही भगवान शिव की प्रतिमा तथा शिवलिंग पर बेलपत्र, जल एवं दुग्धाभिषेक करने वाले भक्तों का तांता लगा रहा। हरिद्वार से कांवड़ों में लाये गये गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक किया गया।

भगवान शिव के रिकार्डिंग भजनों पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया। जय भोले की, बोल बम तथा हर‌-हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण शिवमय बना हुआ था। मंदिर परिसर में स्थित मां चामुण्डा और बाबा जाहरवीर की प्रतिमाओं पर भी पुष्प चढ़ाकर प्रणाम किया‌

परमपूज्य श्री भोले जी महाराज एवं माता श्री मंगला जी की प्रेरणा से मुझे भी अपने गांव में शिवरात्रि पर्व मनाने का सुअवसर मिला।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!