राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चमोली के पोखरी खंड में परिवार प्रबोधन कार्यक्रम हुआ आयोजित



राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चमोली के पोखरी खंड में परिवार प्रबोधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पोखरी खंड के कई गावों के परिवारों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सभी का मार्गदर्शन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखंड प्रांत के सहप्रांत्त प्रचारक देवेन्द्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवराज सिंह राणा द्वारा और कार्यक्रम का संचालन पोखरी खंड के खंड कार्यवाहक मनीष रावत द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के पश्चात सभी लोगों को सामूहिक भोजन भी कराया गया।। इस अवसर पर विभाग के परिवार प्रबोधन प्रमुख भरत सिंह सजवाण, पोखरी खंड के सेवाप्रमुख खुशाल सिंह राणा,मातबर रावत ,कमल सिंह, भरत सिंह चौधरी सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

