July 2, 2025

प्रदेश के दूरस्थ जिलों के पूर्व सैनिकों की समस्याओं से रूबरू होकर टिहरी में पूर्व सैनिकों के सम्मेलन में सामिल हुए एक्स सर्विस मैन लीग के अध्यक्ष व वरिष्ठ उपाध्यक्ष

उत्तराखण्ड एक्स सर्विस मेन लीग अध्यक्ष जनरल असवाल और वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रिगेडियर भण्डारी अपने निर्धारित कार्य कर्मानुसार प्रदेश के दूरस्थ जिलों के पूर्व सैनिकों की समस्याओं से रूबरू होकर 26 नवंबर को नई टिहरी में पूर्व सैनिकों के सम्मेलन में शिरकत की।

उत्तराखण्ड एक्स सर्विस मेन लीग के अध्यक्ष जनरल (से नि)एम एल असवाल और वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रिगेडियर (से नि) मुकुल भण्डारी (सेना मेडल) अपने निर्धारित कार्य कर्मानुसार दिनांक 20 नवंबर चमोली( जोशीमठ) रुद्रप्रयाग ,नई टिहरी और घनसाली में पूर्व सैनिकों के आयोजित सम्मेलनों में पूर्व सैनिकों की ज्वलंत समस्याओं से रूबरू हुए साथ ही उनके समाधान बाबत आश्वासन दिया ।

टिहरी पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष हवलदार देवीसिंह पुण्डीर की अध्यक्षता में भारी संख्या में आए पूर्व सैनिक,वीर नारी और आश्रितों के आयोजित कार्यक्रम को देखकर जनरल असवाल और वरिष्ठ उपाध्यक्ष भण्डारी काफी प्रभावित हुए।

इस अवसर पर वहां के पूर्व सैनिकों ने अपनी ई सी एच एस पालिक्लीनिक सम्बन्धित समस्याओं से रूबरू करवाया।इस विषय बाबत वहां पर तैनात पालिक्लीनिक आफिसर इन चार्ज कर्नल(से नि) आर एस कण्डवाल से भी बात चित् हुई तथा पालिक्लीनिक के लिए जमीन के बारे में बातचीत  हुई।

को घनशाली के बुडाकेदार में 1971 के युद्ध में शहीद हुए स्व हवलदार बच्चन सिंह नेगी की धर्म पत्नी को साल भेंट कर सम्मानित किया।  पश्चाताप डांडी इलाके में पैदल चलकर मल्ड गांव में जाकर 1965 के युद्ध में शहीद हुए 9 पंजाब बटालियन के शहीद हुए स्व कालीराम की धर्म पत्नी श्रीमती भगवान देवी जो अभी 57 सालों से पेंशन पाने के लिए संघर्ष कर रही है के घर पर जाकर आश्वासन दिया कि वे इस विषय हेतु आर्मी हेड क्वार्टर, महामहिम राज्यपाल महोदय और सभी स्तरों तक पेंशन दिलाने के लिए कार्यवाही करेंगे।साथ ही स्थानीय निवासी पूर्व सैनिक कैप्टन रघुवीर सिंह भण्डारी ने भी आश्वकत किया कि वे भी इस विषय हेतु प्रयासरत हैं।
सभी जिलों के पूर्व सैनिक संगठनों ने यह मुलाकात का कार्यक्रम खूब सराहा तथा आशा ब्यक्त की कि उनकी ज्वलंत समस्याओं का समाधान करने बाबत उत्तराखण्ड एक्स सर्विस मेन लीग सदैव तैयार है।

उत्तराखण्ड के दूरस्थ जिलों में पूर्व सैनिकों के समस्याओं से रूबरू होने के कार्यक्रम से जो जानकारी संगठन के अध्यक्ष जनरल असवाल और वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रिगेडियर भण्डारी ने मालूम की उसे अब  मुख्यमंत्री, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी और महामहिम राज्यपाल से मुलाकात कर समाधान करने का प्रयत्न करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!